Stock Market Holiday: आज यानी 22 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को शेयर बाजार में कामकाज नहीं होगा। इसके पहले महात्मा गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर 2 अक्टूबर को बाजार बंद था। कल यानी 21 अक्टूबर को दिवाली लक्ष्मी पूजन के अवसर पर एक घंटे के विशेष सत्र के लिए ही बाजार खुला था।
22 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद है या खुला?
आज दिवाली बलिप्रतिपदा के कारण शेयर बाजार बंद है यानी एनएसई और बीएसई पर शेयरों की खरीद-बिक्री का कोई कारोबार नहीं हो रहा है।
2025 में शेयर मार्केट की छुट्टियां
– 22 अक्टूबर 2025 (बुधवार) – बलिप्रतिपदा
– 5 नवंबर 2025 (बुधवार) – प्रकाश पर्व (गुरु नानक देव जी का जन्मदिन)
– 25 दिसंबर 2025 (गुरुवार) – क्रिसमस
कब और कितने बजे खुलता है शेयर बाजार?
शेयर मार्केट हर सोमवार से शुक्रवार तक खुला रहता है। शेयर मार्केट शनिवार और रविवार को बंद रहता है।
EPFO Pension Rules: रिटायरमेंट के बाद कितनी मिलेगी पेंशन? जानिए नियम और कैलकुलेशन
कल एक घंटे के लिए खुला था शेयर बाजार
नव संवत की शुरुआत पर मंगलवार को बीएसई और एनएसई ने दोपहर 1.45 बजे से 2.45 बजे तक एक घंटे का विशेष कारोबारी सत्र रखा था। कारोबारी परंपरागत तौर पर नए संवत के साथ ही नया बहीखाता शुरू करते हैं।
विशेष सत्र में हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
विशेष सत्र में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 62.97 अंक की तेजी के साथ 84,426.34 अंक के आस-पास बंद हुआ था। वही, निफ्टी 25.45 अंक की तेजी के साथ 25,868.60 अंक के आस-पास बंद हुआ था।
कैसा रहा सेंसेक्स के शेयरों का हाल
बुधवार को एचडीएफसी बैंक, अडानी पोर्ट्स, पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस,महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स,बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, बीईएल, एसबीआई, टेक महिंद्रा, सनफार्मा अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए।