SBI New Interest Rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार (9 अक्टूबर 2019) को फिक्सड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दर को घटा दिया। बैंक के इस फैसले का असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा जिन्होंने बैंक में फिक्सड डिपॉजिट करवा रखा है। 1 साल से दो साल तक की मैच्योरिटी वाली रिटेल एफडी पर जमा दरों में 0.10 फीसदी की कटौती की है। यानि की अब ब्याज दर 6.50 से घटकर 6.40 हो गई है।
एसबीआई का यह ऐसा समय पर आया है जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बीते एक साल में रेपो रेट में 135 बेसिस पॉइंट की कटौती कर चुका है। रेपो रेट वह दर होती है जिसपर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है। इसके अलावा बचत खातों में 1 लाख रुपए तक जमा रखने वालों को अब 3.50 फीसदी की दर से नहीं बल्कि 3.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। बात करें 2 करोड़ और या उससे ज्यादा की एफडी पर ब्याज दर में 0.30 फीसदी की कटौती की है। जो कि 6.30 से 6.00 फीसदी कर दी गई है। ये दरें गुरुवार (10 अक्टूबर 2019) से लागू होंगी।
वहीं बैंक ने लोगों को सस्ते लोन मुहैया कराने के उद्देश्य से सभी परिपक्वता अवधि के कर्ज पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) को 0.10 प्रतिशत कम कर दिया है। एक साल के लोन पर अब ब्याज की दर 8.15 से घटकर 8.05 फीसदी कर दी गई है। अब अगर आप होम, ऑटो और पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो सस्ती दर पर आपको कर्ज मिल जाएगा।
इन कटौती पर एसबीआई ने कहा, ‘त्योहारी मौसम को देखते हुए सभी श्रेणियों के ग्राहकों को फायदा देने के लिये हमने सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत घटा दिया है।’’ बैंक ने कहा कि प्रणाली में पर्याप्त नकदी को देखते हुए उसने एक लाख रुपए तक की जमा राशि पर ब्याज दर 3.50 प्रतिशत से घटाकर 3.25 प्रतिशत कर दिया है।’
