State Bank of India service charges: क्या आपके पास कोई फटा हुआ नोट है, जिसे लेकर आप परेशान हैं? यदि ऐसा है तो फिर देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने आपकी चिंता को दूर कर दिया है। यदि आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो कटे-फटे नोट मुफ्त में बदलवा सकते हैं। एक ग्राहक 20 नोट मुफ्त में एक्सचेंज करा सकता है, लेकिन इन नोटों की कीमत 5,000 रुपये से अधिक की नहीं होनी चाहिए। पुराने नोटों को बदलने के एसबीआई के चार्जेज की जानकारी आपको उसकी वेबसाइट पर भी आसानी से मिल सकती है। यदि आप 20 से ज्यादा नोट बदलते हैं तो फिर प्रति नोट आपको 2 रुपये प्रति नोट या फिर 1,000 रुपये के मूल्य के नोटों पर 5 रुपये की फीस लेगा। इसके अलावा जीएसटी भी चार्ज होगा।

किसी और से नोट लेकर बदलने से बचें: यहां यह बात ध्यान रखने की है कि यदि बैंक को यह लगता है कि किसी भी तरह की धोखाधड़ी के लिए बैंकों के साथ छेड़छाड़ की गई है तो फिर ऐसे नोटों को एक्सचेंज नहीं किया जाएगा। ऐसे में आप यह ध्यान रखें कि किसी अन्य व्यक्ति से कटे-फटे नोट लेकर बैंक न जाएं।

किन नोटों को खराब मानता है बैंक: यदि कोई नोट लंबे समय तक इस्तेमाल करने के चलते गलने की स्थिति में आ गया है या कोई हिस्सा कुछ कमजोर हो रहा है तो उसे खराब नोट माना जाता है। इसके अलावा बैंक में आप उन नोटों को भी बदलवा सकते हैं, जिसके दो या उससे ज्यादा टुकड़े हो गए हों, लेकिन आपके पास सभी हिस्से सुरक्षित हों। यदि नोट का कोई भी हिस्सा गायब मिलता है तो फिर उसे बैंक की ओर से बदला नहीं जाएगा।

…तो बैंक नोट नहीं बदलेगा: यदि आप ऐसे किसी नोट को बैंक से बदलवाने पहुंचे हैं, जिस पर कोई राजनीतिक संदेश लिखा है तो बैंक उसे नहीं बदलेगा। यही नहीं उस नोट की मान्यता को भी समाप्त किया जा सकता है। यही नहीं यदि नोट में लिखे नंबरों से कुछ छेड़छाड़ हुई है तो उसे भी बदला नहीं जा सकता। इसके अलावा यदि बैंक को यह लगता है कि नोट को शरारत काटा या फिर फाड़ा गया है तो उसे भी लेने से इनकार किया जा सकता है।