State Bank of India: क्या केंद्र सरकार देश भर में सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की शाखाओं को बंद करने जा रही है? ऐसी तमाम अफवाहों को खारिज करते हुए सरकार ने कहा कि ऐसा कोई प्लान नहीं है और न ही था। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस संबंध में संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि एसबीआई की शाखाओं को बंद करने या फिर कर्मचारियों की संख्या में कमी करने की कोई योजना नहीं है। बता दें कि पिछले दिनों इस तरह की रिपोर्ट्स आई थीं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं को ई-कॉर्नर्स में तब्दील किए जा सकता है।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘भारतीय स्टेट बैंक ने हमें बताया है कि फिलहाल उसका स्टाफ 2.5 लाख के करीब है और मार्च 2021 तक कर्मचारियों की संख्या में कमी करने की कोई योजना नहीं है। इसके अलावा बैंक की शाखाओं को बंद करने या फिर उन्हें ई-कॉर्नर्स में तब्दील करने का भी कोई प्लान नहीं है।’
एक सांसद की ओर से एसबीआई की शाखाओं को ई-कॉर्नर्स में तब्दील करने की खबरों पर पूछे गए सवाल के जवाब में ठाकुर ने यह बात कही। बता दें कि फिलहाल देश भर में एसबीआई की करीब 23,000 शाखाएं हैं। एसबीआई में 6 अन्य बैंकों के विलय से पहले कर्मचारियों की संख्या कुल 1,07,077 थी। विलय के बाद 31 मार्च, 2018 को यह आंकड़ा बढ़कर 1,56,964 हो गया था।
तब से अब तक नई भर्तियों के चलते एसबीआई में कर्मचारियों की संख्या ढाई लाख के करीब पहुंच गई है। गौरतलब है कि स्टेट बैंक अपनी सहायक कंपनी एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ भी लाने वाला है, जो इस महीने के अंत तक लॉन्च हो सकता है।