अपने सस्ते ऑफर्स के लिए मशहूर Spicejet एयरलाइंस कंपनी फिर से लोगों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। ‘Monsoon Bonanza Sale’ में कंपनी कुल 444 रुपए (टैक्स की रकम हटाकर) में घरेलू सफर करवा रही है। पांच दिन की यह सेल बुधवार (22 जून) से शुरू की गई है। कहीं भी जाने के लिए 22 से 26 जून 2016 के बीच टिकट बुक करवा सकते हैं। टिकट 26 जून की शाम तक बुक करवाई जा सकती है। टिकट बुक करवाने वाले को ट्रेवल पीरियड 1 जुलाई से 30 सितंबर 2016 के बीच का मिलेगा।

कहां-कहां जा सकते हैं-
इसमें जम्मू से श्रीनगर, अहमदाबाद से मुंबई, मुंबई से गोवा, दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से अमृतसर के लिए टिकट बुक करवाई जा सकती है।

नियम व शर्तें :
डिस्काउंट एक तरफ की टिकट पर ही मिलेगा।
चल रहे किसी दूसरे ऑफर के साथ इस स्कीम को नहीं चलाया जा सकता।
टिकट कैंसल करवाने पर सिर्फ Statutory Taxes वाला पैसा वापस मिलेगा।
इस ऑफर में टिकट सीमित हैं। पहने बुक करवाने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।
इन सुविधाओं का है वादा-
एक्सट्रा लेग रूम
खाने-पीने की सुविधा
समय पर चेक-इन, चेक-आउट और समान का अच्छा रखरखाव

टिकट www.spicejet.com पर बुक करवानी होगी।