SpiceJet Great Republic Day Sale: स्पाइसजेट ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2018 शुरू हो गई है। यह सेल 25 जनवरी 2018 तक चलेगी। इस सेल में सबसे सस्ता टिकट 769 रुपए का है। यह किराया डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए है। वहीं अगर इंटरनेशनल की बात करें तो सबसे सस्ता टिकट 2,469 रुपए का है। इस ऑफर के तहत खरीदे गए टिकट पर अब से लेकर 12 दिसंबर 2018 तक यात्रा की जा सकती है। इस सेल में SBI के क्रेडिट कार्ड से टिकट लेने पर 10 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर प्रायोरिटी चैक इन भी मिलेगा। यह ऑफर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर दिया जा रहा है। स्पाइस जेट की वेबसाइट पर दिल्ली से जयपुर का 15 मार्च का टिकट 769 रुपए में दिया जा रहा है।
इसके अलावा जम्मू से श्रीनगर, सिलचर से गुवाहाटी, देहरादून से दिल्ली, अगरतला से गुवाहाटी, कोयंबटूर से बेंगलुरू, कोच्चि से बेंगलुरू और दिल्ली से देहरादून का टिकट भी इस ऑफर के तहत दिया जा रहा है। वहीं चैन्नई से कोलंबो का टिकट 2,469 रुपए में दिया जा रहा है। इसके अलावा स्पाइस जेट के मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते वक्त REP69 कोड डालने पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत टिकट http://www.spicejet.com, स्पाइस जेट की मोबाइल ऐप के अलावा ऑनलाइन ट्रेवल पोर्टल और ट्रेवल ऐजेंट से लिया जा सकता है।
इस ऑफर के तहत लिए गए टिकट रिफंडेबल भी होंगे। इसके अलावा अगर यात्रा की तारीख बदलनी हो तो वह भी बदली जा सकती है। इसके लिए स्पाइस जेट के नियमों के मुताबिक चार्जेज देने होंगे। इसके अलावा अगर टिकट बुक करने के साथ पहले ही मील, स्पाइस मैक्स और प्रिफर्ड सीट बुक करते हैं तो इस पर 20 फीसदी का डिस्काउंट और 500 रुपए तक के क्रोमा के वाउचर दिए जा रहे हैं।
