SpiceJet festive sale Offers: फेस्टिव सीजन चल रहा है और एयरलाइंस कंपनियां लगातार नई फ्लाइंग स्कीम लॉन्च कर रही हैं। Indigo और Air India के बाद अब SpiceJet ने भी अपने यात्रियों के लिए फ्लाइट सेल का ऐलान कर दिया है। स्पाइसजेट फेस्टिव सीजन सेल में वन-वे डोमेस्टिक फ्लाइट पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं और अभी तक टिकट बुक नहीं किया है तो आप इस सेल में स्पाइसजेट की वेबसाइट, मोबाइल साइट या ऐप से टिकट पर डिस्काउंट पा सकते हैं।
बुकिंग की तारीख
स्पाइसेजट फेस्टिव सीजन सेल के लिए टिकट बुकिंग 30 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। फेस्टिव सेल ऑफर्स के तहत 24 नवंबर 2023 को रात 11.59 बजे तक टिकट बुक किए जा सकते हैं। बता दें कि इस सेल में बुक होने वाले टिकट के लिए यात्रियों को 1 नवंबर 2023 से 30 मार्च 2024 के बीच सफर करना होगा।
कंपनी के मुताबिक, सबसे जरूरी बात है कि इस ऑफर के साथ किसी दूसरे ऑफर को कम्बाइन नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा ग्रुप बुकिंग पर भी यह ऑफर नहीं मिलेगा। स्पेशल फेयर्स पर भी नए ऑफर्स उलब्ध नहीं हैं।
SpiceJet ने SpiceMax, सीट, फूड और You1st पर भी फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व्ड (पहले आओ-पहले पाओ) की बुकिंग पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट का ऐलान किया है। ये ऑफर्स कंपनी की वेबसाइट पर मिलेंगे। वहीं अगर आप मोबाइल ऐप या मोबाइल साइट से बुकिंग करते हैं तो इन सर्विसेज पर 30 फीसदी डिस्काउंट पा सकते हैं।
इसके अलावा एड-ऑन प्रोडक्ट खरीदने पर भी यात्रियं को इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यात्रियों को दूसरी सभी सर्विसेज जैसे चार्ज, फी और टैक्स के लिए पैसे चुकाने की जरूरत होगी।