एक निजी विमानन कंपनी के विमान का टायर फट गया लेकिन विमान बुधवार (12 जून) को जयपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा। स्पाइसजेट के विमान ‘बोइंग 737-800’ ने दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। उसका टायर फट गया लेकिन वह सुरक्षित ढंग से उतर गया और किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जयपुर हवाई अड्डे की कार्यवाहक निदेशक रमा गुप्ता ने को बताया,‘‘दुबई एटीसी ने सूचित किया था कि विमान का टायर फटने का संदेह है। जयपुर एटीसी ने विमान के पायलट से हवाई अड्डे के निकट नीची उड़ान भरने को कहा। जब टायर फटे होने की पुष्टि हो गई तो आपातकालीन बंदोबस्त किए गए लेकिन विमान सामान्य ढंग से उतर गया।’’
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि चालक दल ने तय प्रक्रिया का पालन किया और विमान सुरक्षित ढंग से उतर गया। कुछ यात्रियों ने हवाई अड्डे पर मीडिया से कहा कि विमान की लैंडिंग के समय उन्हें कुछ झटके महसूस हुए लेकिन उतरने से पहले तक उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी।
#WATCH: SpiceJet Dubai-Jaipur SG 58 flight with 189 passengers onboard made an emergency landing at Jaipur airport at 9:03 am today after one of the tires of the aircraft burst. Passengers safely evacuated. #Rajasthan pic.twitter.com/f7rjEAQt7M
— ANI (@ANI) June 12, 2019
दूसरी ओर घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने बुधवार को चीन के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि 15 सितंबर से रोजाना दिल्ली से चीन के चेंगदू के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करेगी। कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा कि यह कंपनी के लिए एक मील का पत्थर है। मौजूदा समय में भारत का विमानन बाजार काफी ऊंची वृद्धि दर से बढ़ रहा है। भारतीय कंपनियों ने अभी तक भारत-चीन मार्ग पर ठीक से सेवाएं नहीं दी हैं। उन्होंने कहा कि चीन के विमानन बाजार में काफी क्षमताएं हैं। इंडिगो अभी एशिया क्षेत्र में पांच अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर अपनी सेवा दे रही है। इसके लिए कंपनी टिकटों की बिक्री बहुत जल्द शुरू करेगी।