निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने आगामी सर्दियों के दौरान दिल्ली व मुंबई सहित कुछ मार्गाें पर अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने तथा गोवा व अहमदाबाद के बीच नयी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि सर्दी के कार्यकÑम के तहत कंपनी ने मुंबई से अहमदाबाद और मुंबई तथा चेन्नई के बीच दूसरी उड़ान शुरू करेगी।
कंपनी का सर्दी का कार्यकÑम अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में प्रभावी होगा।
इसी तरह कंपनी की दिल्ली तथा अहमदाबाद के बीच दूसरी जकि दिल्ली चेन्नई दिल्ली मार्ग पर तीसरी उड़ान शुरू करने की योजना है। इसी तरह चेन्नई मदुरै मार्ग पर अतिरिक्त उड़ान शुरू की जाएगी जबकि फिलहाल वह दो उड़ान चला रही है। कंपनी मुंबई व गोवा के बीच उड़ानों की संख्या तीन प्रतिदिन करेगी।
बयान के अनुसार कंपनी कोच्चि-हैदराबाद व चेन्नई-कोयंबतूर मार्ग पर दिन में दो उड़ानों का परिचालन करेगी। इसी तरह कंपनी ने दिल्ली तथा गोवा के बीच हर शनिवार तीसरी उड़ान शुरू करने का फैसला किया है।