Snapdeal Diwali Discount Offer: ई-कॉमर्स कंपनी Snapdeal ने आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अपने डेबिट और क्रेडिट कार्डधारकों को छूट की पेशकश के लिए एनपीसीआई के रुपे कार्ड के साथ गठजोड़ किया है। स्रैपडील को इससे घरेलू पेमेंट गेटवे की बढ़ती लोकप्रियता का लाभ मिल सकेगा। वहीं एक अन्य ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट फैशन- द बिग बिलियन डेज के सबसे बड़े संस्करण के लिए तैयारी कर रही है। इस भागीदारी के तहत त्योहारी सीजन में डेबिट या क्रेडिट कार्ड से Snapdeal पर खरीदारी करने वाले रुपे के करीब 60 करोड़ प्रयोगकर्ताओं को तुरंत 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
रिजर्व बैंक के दस्तावेज के अनुसार 31 मार्च, 2019 तक करीब 58.6 करोड़ रुपे कार्ड जारी किए गए थे। यह देश में इस तरह के कार्ड का 50 प्रतिशत से भी अधिक है। SBI कार्ड भी रुपे क्रेडिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया में है। इस बीच, आने दीवाली भी आने वाली है। दिवाली में अब महज 1 माह का वक्त रह गया है। ऐसे में कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए ऐसे ऑफर दे रही है। इस ऑफर्स को कंपनी की त्यौहारी सेल 29 सितंबर से शुरू होकर छह अक्टूबर तक चलेगी। ऐसे में दिवाली पर भी ग्राहक कंपनी से शॉपिंग कर ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं।
त्योहारी सीजन के लिए Flipkart 100 से ज्यादा अग्रणी ब्रांड और भारत के सबसे बड़े विक्रेता के साथ मिलकर फैशन से जुड़ी शैलियों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि इसके तहत वह कपड़ों से लेकर बैग, धूप के चश्मे और परफ्यूम से लेकर जूते तक पेश करेगी। इसमें पुरुषों, महिलाओं और विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला जारी की जाएगी।
उपभोक्ताओं के बड़े हिस्से तक पहुंचने और दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में ब्रांड की पहुंच बढ़ाने के लिए Flipkart ने अगले 20 करोड़ उपभोक्ताओं को जोड़ने के लक्ष्य के साथ अपने प्लेटफॉर्म का हिंदी इंटरफेस पेश किया है। इस त्योहारी सीजन से पहले भारत भर में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए फ्लिपकार्ट ने 700 शहरों के 27,000 फैशन स्टोरों को अपने साथ जोड़ा है।
भाषा के इनपुट के साथ।