ई-कारोबार से जुड़ी प्रमुख कपंनी स्नैपडील को इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की बिक्री पेशकश से 10 करोड़ डॉलर (करीब 647 करोड़ रुपए) की आय होने की उम्मीद है।

स्नैपडील के उपाध्यक्ष राहुल तनेजा ने कहा, ‘‘हमारे विक्रेताओं से मिले बेहतर समर्थन से हम आकर्षक पेशकश करने में सक्षम हुए है और वास्तव में ठोस छूट से हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम ‘इलेक्ट्रॉनिक्स मंडे सेल’ की बिक्री से 10 करोड़ डॉलर की बिक्री प्राप्त करने के रास्ते पर हैं।’’

कंपनी ने कहा कि जो प्रवृत्ति है, उससे संकेत मिलता है कि ऑर्डर में 10 गुना वृद्धि हुई है और बिक्री में 17 गुना वृद्धि हुई है।