नई दिल्ली। सूचीबद्धता समाप्त करने की प्रक्रिया आसान और तेज करने के लिए बाजार नियामक सेबी जल्दी ही नए नियमनों की घोषणा करेगा।
नए नियमों के तहत सामान्यत: मौजूदा समय के आधे से थोड़ा ही आधिक समय लगेगा। इस समय इसमें सामान्यत: कम से कम 137 दिन का समय लगता है और कई मामलों में साल भर का समय भी लग जाता है।

संबंधित पक्षों से मिले सुझावों पर गौर करने के बाद ये बदलाव किए जा रहे हैं।

नये नियमों को मंजूरी के लिए सेबी के निदेशक मंडल की अगली बैठक में रखा जाएगा। तीव्र प्रक्रिया के साथ कंपनियों को लागत और समय की बचत होगी और साथ ही लंबी समय प्रक्रिया से शेयर मूल्य से संबद्ध गड़बड़ी पर विराम लगेगा।

सूत्रों के अनुसार भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की बैठक अगले सप्ताह हो सकती है।

बैठक में नये भेदिया कारोबार नियमों तथा सूचीबद्धता नियमनों पर भी चर्चा होगी।