Vijay Kedia Portfolio:  देश के जाने माने निवेशक विजय केडिया स्टॉक्स में निवेश को लेकर निवेशकों को अपनी राय देते रहते हैं। वह अकसर नए निवेशकों से सलाह देते हैं कि स्टॉक्स में लंबी अवधि के नजरिए से ही निवेश करना चाहिए क्योंकि लंबी अवधि में ही स्टॉक किसी निवेशक को मोटा मुनाफा दे सकता है। हाल ही में ट्विटर पर केडिया ने एक स्टॉक में अपने निवेश की यात्रा को शेयर किया कि कैसे एक स्टॉक ने उन्हें लंबी अवधि में बड़ा मुनाफा दिया।

दिग्गज निवेशक केडिया की सेरा सेनेटरीवेयर में एक फीसदी से कुछ अधिक हिस्सेदारी है और शेयर ने बीते 5 सालों में 50 फीसदी का ही रिटर्न दिया है। केडिया ने बताया कि उन्होंने पिछले 23 सालों के दौरान इस स्टॉक को इस तरीके से खरीदा है कि अगर यहां से इस स्टॉक की कीमतें दोगुनी होती है, तो उनको अपने निवेश के मुकाबले 200 गुना का रिटर्न मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा “कैसे एक शेयर आपकी जिंदगी बदल सकता है।”

बता दें, केडिया ने एक ट्विटर यूजर मनीष बोथरा के सवाल के जवाब में ट्वीट किया कि पहले मेरे पास इस कंपनी (Cera Sanitaryware) का दो फीसदी से अधिक हिस्सा था। अभी भी मेरे पास  एक फीसदी से अधिक है पिछले 5 वर्षों में इस शेयर में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है। (लेकिन मेरा वाक्य हमेशा याद रखें कि किसी भी शेयर का टॉप और बॉटम केवल दो ही लोग जानते हैं – भगवान या फिर झूठा)।

आगे उन्होंने कहा कि अगर यह अगले 5 वर्षों में दुगना हो जाता है, तो मेरा निवेश 23 वर्षों में 200 गुना हो जाएगा। इस तरह एक शेयर आपकी जिंदगी बदल सकता है।

बोथरा ने ट्विटर पर केडिया को टैग करते हुए पूछा था कि सेरा आपने सेरा में 2004 से निवेश करना शुरू किया है। आपने 40 रुपए के आसपास बड़ी संख्या में शेयर को खरीदा है। 2004 तक यह शेयर 4 गुना हो गया था, लेकिन 2008 के क्रश में यह शेयर आपके वापस खरीदे हुए भाव पर आ गया था या फिर उससे भी काफी नीचे चला गया था, लेकिन 2009 से 17 तक शेयर का भाव 40 रुपए से बढ़कर 4000 रुपए तक पहुंच गया है।