भारतीय शेयर बाजार में आज फ्लैट शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty सपाट कारोबार करते नजर आए। बाजार नियामक द्वारा जेन स्ट्रीट को भारतीय इक्विटी बाजारों से प्रतिबंधित करने के बीच भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने शुक्रवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत धीमी गति से की।
बीएसई सेंसेक्स 67.34 अंक की बढ़त के सथ 83,306.81 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 23.55 अंक चढ़कर 25,428.85 अंक पर पहुंच गया। बाद में दोनों में उतार-चढ़ाव का रुख रहा और वे सपाट कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 13.55 अंक की गिरावट के साथ 83,221.65 अंक पर और निफ्टी 4.15 अंक फिसलकर 25,400.40 अंक पर आ गया।
ओवरऑल मार्केट की बात करें तो बैंक निफ्टी 70 अंक बढ़कर 56,861 पर पहुंच गया। हालांकि, स्मॉल और मिडकैप ने सावधानी से कारोबार किया; निफ्टी मिडकैप 100 34 अंक या 0.06% गिरकर 59,649 पर खुला।
SEBI ने जेन स्ट्रीन को किया बैन
बाजार नियामक सेबी ने अमेरिकी ‘ट्रेडिंग’ कंपनी जेन स्ट्रीट को प्रतिभूति बाजारों से प्रतिबंधित कर दिया है और कंपनी को 4,843.57 करोड़ रुपये के अवैध लाभ को वापस करने का निर्देश दिया है। कंपनी पर सूचकांक विकल्पों में भारी मुनाफा कमाने के लिए समाप्ति के दिनों में सूचकांक स्तर में कथित रूप से हेरफेर करने का आरोप है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जेएसआई इन्वेस्टमेंट्स, जेएसआई2 इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेन स्ट्रीट सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड और जेन स्ट्रीट ग्रुप (जेएस ग्रुप) की जेन स्ट्रीट एशिया ट्रेडिंग (ऑनलाइन कारोबार) को बाजार से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कौन है सोहम पारेख? एक साथ 3-4 कंपनियों में काम… हर तरफ हो रही चर्चा, मिला ‘फ्रॉड’ का तमगा
शुरुआती कारोबार में, इस समय सेंसेक्स के शीर्ष शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, विप्रो, श्रीराम फाइनेंस समेत अन्य शेयर शामिल थे। दूसरी ओर, सेंसेक्स पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में ट्रेंट, टाटा स्टील, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आयशर मोटर्स और मारुति सुजुकी शामिल हैं।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ में रहे। हालांकि ट्रेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार (3 जुलाई 2025) को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.51 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,481.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,333.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।