Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (16 अक्टूबर 2025) एक बार फिर तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty दोनों हरे रंग के निशान पर खुले। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 407.67 अंक चढ़कर 83,013.10 अंक पर और एनएसई निफ्टी 104 अंक की बढ़त के साथ 25,427.55 अंक पर पहुंच गया।

बैंक निफ्टी 385 अंक या 0.68% बढ़कर 57,184 पर खुला। इसी तरह, छोटे और मिडकैप शेयरों ने सकारात्मक रुख के साथ दिन की शुरुआत की। निफ्टी मिडकैप 155 अंक या 0.26% बढ़कर 59,125 पर खुला।

Diwali 2025 Stock Picks: इन शेयरों पर लगाया दांव तो मुहुर्त ट्रेडिंग में हो सकती है बंपर कमाई, देखें पूरी लिस्ट

Sensex पर इन कंपनियों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक के शेयर में तीन प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। अडानी पोर्ट्स, टाइटन, इटर्नल, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर भी मुनाफे में रहे। हालांकि, इन्फोसिस, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सन फार्मा के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और शंघाई का एसएसई कम्पोजिट फायदे में जबकि हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

जीवन प्रमाण पत्र को लेकर अभी क्या अपडेट आया है? फटाफट करें चेक और दूर करें अपना कन्फ्यूजन

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 68.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 4,650.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में इस समय सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में एक्सिस बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी शामिल थे। वहीं निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में टेक महिंद्रा, टाइटन, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और डॉ रेड्डीज लैब शामिल हैं।