Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज पॉजिटिव शुरुआत हुई। BSE Sensex और NSE Nifty दोनों हरे रंग के निशान पर कारोबार करते दिखे। इस महीने के आखिर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर में कटौती के मजबूत दांव के कारण एशियाई बाजारों में बढ़त को देखते हुए बुधवार को भारतीय शेयर बढ़त के साथ खुले।
सुबह 9:15 बजे IST तक निफ्टी 0.14% बढ़कर 25,181.95 पर पहुंच गया, जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.2% बढ़कर 82,197.25 पर पहुंच गया।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 354.57 अंक चढ़कर 82,384.55 अंक पर और एनएसई निफ्टी 109.55 अंक की बढ़त के साथ 25,255.05 अंक पर पहुंच गया। 16 प्रमुख सेक्टरों में से 15 हरे रंग के निशान पर आगे बढ़े। ब्रॉड मिड-कैप और स्मॉल-कैप में 0.3% की वृद्धि हुई।
बिहार के सबसे अमीर और गरीब विधायक कौन है? जानें किसके पास है केवल 70,000 रुपये की संपत्ति
मंगलवार को, फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि अमेरिकी लेबर मार्केट कमजोर बना हुआ है जबकि अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में दिख रही है। उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति के आउटलुक में सितंबर से कोई बदलाव नहीं हुआ है, जब केंद्रीय बैंक ने दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की थी।
कम अमेरिकी ब्याज दरें भारत जैसे उभरते बाजारों को विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती हैं क्योंकि डॉलर और ट्रेजरी की पैदावार आमतौर पर कम होती है।
Sensex पर इन कंपनियों को फायदा-नुकसान
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फिनजर्व और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे।
हालांकि टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और टाइटन के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट और हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे।
अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.27 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,508.53 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।