Share Market Today: भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने आज यानी 19 नवंबर (बुधवार) के कारोबारी सत्र की शुरुआत नकारात्मक रुझान के साथ धीमी गति से की। एनएसई निफ्टी 50 47 अंक या 0.18% गिरकर 25,863 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 78 अंक या 0.09% गिरकर 84,595 पर खुला। बैंक निफ्टी 117 अंक या 0.20% गिरकर 58,782 पर खुला।

इसी तरह, छोटे और मिडकैप शेयर बेंचमार्क के अनुरूप थे। निफ्टी मिडकैप 68 अंक या 0.11% गिरकर 60,754 पर खुला।

9 करोड़ किसानों के खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, पीएम मोदी इस शहर से जारी करेंगे PM किसान की 21वीं किस्त

जल्दी लाभ पाने वाले और पिछड़ने वाले

शुरुआती कारोबार में, निफ्टी 50 पर इस समय सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, श्रीराम फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टीसीएस शामिल थे। दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स पीवी, आयशर मोटर्स, मैक्स हेल्थकेयर और इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) शामिल हैं।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी और सन फार्मा के शेयर नुकसान में रहे। दूसरी ओर इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर मुनाफे में रहे।

टेनेको क्लीन एयर इंडिया का IPO 27 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट

अमेरिका स्थित टेनेको समूह की कंपनी टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड का शेयर अपने 397 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 27 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में लिस्ट हुआ। बीएसई पर शेयर की शुरुआत 498 रुपये पर हुई जो निर्गम मूल्य से 25.44 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। बाद में यह 30.22 प्रतिशत चढ़कर 517 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 27.20 प्रतिशत के बढ़त के साथ 505 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 19,572.79 करोड़ रुपये रहा।

टेनेको समूह की कंपनी टेनेको क्लीन एयर इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत शुक्रवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन करीब 59 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने अपने 3,600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 378-397 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था। टेनेको क्लीन एयर इंडिया भारतीय मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) और वैश्विक निर्यात बाजारों के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी-संपन्न पावरट्रेन तथा सस्पेंशन समाधान का निर्माण एवं आपूर्ति करती है।

अन्य एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में रहे जबकि जापान का निक्की 225 बढ़त में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.73 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 728.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,156.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।