Share Market, Stock Market, Sensex Today News in Hindi: भारतीय शेयर बाजार में आज (15 अप्रैल 2025) उम्मीद के मुताबिक, ताबड़तोड़ तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty कारोबार की शुरुआत होते ही उछल गए। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,750.37 अंक उछलकर 76,907.63 अंक पर पहुंचा; निफ्टी 539.8 अंक की बढ़त के साथ 23,368.35 अंक पर पहुंचा। निफ्टी मिडकैप 100 ने सत्र 788.85 अंक या 1.56% बढ़कर 51,290 पर खोला। निफ्टी 50 में एक भी शेयर लाल निशान में कारोबार नहीं कर रहा था।

गौर करने वाली बात है कि अमेरिकी शेयर बाजारों ने सप्ताह की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की और सोमवार को तीनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। Dow Jones, 300 अंक से अधिक ऊपर बंद हुआ, जबकि S&P 500 और NASDAQ भी ऊपर चले गए।

अडानी के लिए खुशखबरी, ट्रंप ने दी बड़ी राहत: रिश्वतखोरी पर नरम अमेरिकी सरकार, नहीं लागू होंगे ये कानून

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक को अपने शुल्क से अस्थायी रूप से छूट देने के फैसले से निवेशकों की धारणा को बल मिला। 

Sensex पर इन कंपनियों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयर पांच प्रतिशत चढ़े। लार्सन एंड टूब्रो, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहने वालों में शामिल रहें। हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, नेस्ले और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार भी सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। आंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.94 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,519.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।