Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (16 मई 2025) गिरावट के साथ शुरुआत हुई। कल यानी 15 मई को तेजी के साथ कारोबार करने वाले दोनों प्रमुख सूचकांक आज लाल रंग पर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 252.97 अंक की गिरावट के साथ 82,277.77 अंक पर, निफ्टी 67.6 अंक फिसलकर 24,994.50 अंक पर रहा। बता दें कि गुरुवार को BSE Sensex और NSE Nifty दोनों में बंपर तेजी रिकॉर्ड की गई थी।

Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। इटर्नल, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर में बढ़त दर्ज की गई।

सिर्फ 1,199 रूपये में हवाई सफर करने का मौका, गर्मी की छुट्टियों में फैमिली संग मनाएं वेकेशन

अन्य एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 तथा नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा। अधिकतर अमेरिकी बाजार गुरुवार (15 मई) को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

ITR Filing 2025: 31 जुलाई तक किन्हें फाइल करना होगा अपना रिटर्न? जानें क्या कहता है नियम

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,392.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

Dollar Vs Rupee

रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे की बढ़त के साथ 85.42 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि, व्यापार घाटे में वृद्धि, घरेलू बाजारों में कमजोर शुरुआत और ब्रेंट क्रूड की कीमतों में बढ़ोतरी जैसे कारक स्थानीय मुद्रा की बढ़त सीमित कर सकते हैं।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.28 पर मजबूती के साथ खुला। बाद में 85.42 पर लुढ़क गया जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया गुरुवार (15 मई 2025) को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.54 पर बंद हुआ। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.641 पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 252.97 अंक की गिरावट के साथ 82,277.77 अंक पर जबकि निफ्टी 67.6 अंक फिसलकर 24,994.50 अंक पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.62 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,392.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।