Share Market Today: भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने गुरुवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत सपाट से ऊंचे स्तर पर की। एनएसई निफ्टी 50 28 अंक या 0.11% बढ़कर 24,694 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 24 अंक या 0.03% बढ़कर 81,354 पर खुला। कल यान 14 मई को दिनभर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा था। और आज भी हरे रंग पर खुलने के बाद जल्द ही दोनों सूचकांक जल्द ही लाल हो गए। हालांकि, कुछ देर बाद ही एक बार फिर ये हरे रंग के निशान पर कारोबार करने लगे।
निफ्टी 50 54 अंक या 0.22% नीचे 24,613 पर था, और बीएसई सेंसेक्स 221 अंक या 0.24% नीचे 81,135 पर था।
बैंक निफ्टी 52 अंक या 0.10% बढ़कर 54,854 पर खुला। निफ्टी मिडकैप 100 191 अंक या 0.34% बढ़कर 56,327.60 पर खुला।
निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफा पाने वालों में जेएसडब्ल्यू स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो शामिल थे। बाजार खुलते ही निफ्टी 50 में टॉप मूवर्स भारती एयरटेल, टाटा स्टील, इंफोसिस, बीईएल और ज़ोमैटो थे।
दबाव में रहने वाले शेयरों में डॉ. रेड्डीज लैब, पावर ग्रिड कॉर्प, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और सन फार्मा शामिल हैं, जो शुरुआती कारोबार में पिछड़ते नजर आए।
Sensex पर इन कंपनियों को फायदा-नुकसान
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे। टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में तेजी रही।
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.70 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 931.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।