Share Market News Today,Sensex, Nifty Updates: शुक्रवार (15 दिसंबर 2023) को एक बार फिर भारतीय शेयर मार्केट तेजी के साथ खुला और रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। NSE Nifty 1.29 प्रतिशत चढ़कर 21,456.65 पर जबकि BSE Sensex 969.55 पॉइन्ट चढ़कर 71,483.75 पर पहुंच गया।
शेयर मार्केट से जुड़ी दिनभर की हर हलचल पढ़ें लाइव...
रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ शेयर मार्केट। NSE Nifty 1.29 प्रतिशत चढ़कर 21,456.65 पर जबकि BSE Sensex 969.55 पॉइन्ट चढ़कर 71,483.75 पर पहुंच गया।
भारत का निर्यात इस साल नवंबर में 2.83 प्रतिशत घटकर 33.90 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया, जो एक साल इसी महीने 34.89 अरब अमेरिकी डॉलर था। शुक्रवार (15 दिसंबर 2023) को जारी सरकारी आंकड़ों में यह बात सामने आई। आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में आयात भी घटकर 54.48 अरब डॉलर रह गया, जबकि नवंबर 2022 में यह 56.95 अरब डॉलर था। देश का व्यापार घाटा नवंबर में 20.58 अरब डॉलर रहा। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-नवंबर अवधि में निर्यात 6.51 प्रतिशत घटकर 278.8 अरब डॉलर रहा। वहीं इस अवधि में आयात 8.67 प्रतिशत गिरकर 445.15 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद भारत का निर्यात अच्छा रहा है।
71000 पार हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 21,300 पर, ऑल-टाइम पर पहुंचा शेयर बाजार
TCS, HCL Technologies, LTI Mindtree, Inosys, Tech Mahindra एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरों में रहे।
निफ्टी आईटी इंडेक्स में शुक्रवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 4 प्रतिशत से ज्यादा का फायदा हुआ। आईटी इंडेक्स में टॉप परफॉर्मिंग स्टॉक सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले स्टॉक रहे- Persistent Systems, Coforge, HCL Technologies, Tech Mahindra और Infosys।

सोर्स-NSE
ग्लोबल यूटिलिटी से 100MW का बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद सुज़लॉन के शेयर इंट्रा-डे ट्रेड में 1 प्रतिशत से ज्यादा उछले।
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, नेस्ले इंडिया, ऐक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और अडानी पोर्ट व SEZ, एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स पर नुकसान के साथ कारोबार करते दिखे।
Hindalco Industries, JSW Steel, Tata Steel, Infosys और UPL एनएसई निफ्टी 50 पर शुरुआती कारोबार में मुनाफे के साथ कारोबार करने वाले शेयरों में रहे।
एनएसई निफ्टी 0.49 प्रतिशत के साथ 21,287.45 पर खुला। वहीं बीएसई सेंसेक्स 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70,804.14 पर खुला।
देश व दुनिया की हर बड़ी खबर पढ़ने के लिए देखते रहें jansatta.com