Share Market News Today,Sensex, Nifty Updates: सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट ने हरे निशान पर कारोबार किया। बीएसई सेंसेक्स 102.93 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 69,928.53 और एनएसई निफ्टी 27.70 अंक की तेजी के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 20,997.10 अंक पर बंद।

Live Updates

भारतीय शेयर मार्केट की हर बड़ी खबर पढ़ें लाइव जनसत्ता के बिजनेस सेक्शन में लाइव...

15:12 (IST) 11 Dec 2023
NSE पर लिस्ट होगी स्पाइसजेट एयरलाइन

विमानन कंपनी स्पाइसजेट जल्द ही अपनी प्रतिभूतियों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध करेगी। कंपनी ने सोमवार (11 दिसंबर 2023) को यह जानकारी दी। वित्तीय उथल-पुथल से गुजर रही कंपनी के शेयरों ने बीएसई पर सुबह के कारोबार में आठ प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की। एयरलाइन ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि निवेशकों तक पहुंच बढ़ाने के लिए, ‘‘ कंपनी जल्द ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड पर अपनी प्रतिभूतियों को सूचीबद्ध करेगी।’’ कंपनियों को एनएसई पर सूचीबद्ध होने के लिए वित्त मापदंडों सहित विभिन्न आवश्यकताएं को पूरा करना पड़ता है। स्पाइसजेट विमान पट्टेदारों के मुद्दों सहित कई बाधाओं से जूझ रही है और धन जुटाने के तरीकों पर विचार कर रही है। विमानन कंपनी ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसकी निदेशक मंडल की बैठक में तरजीही आधार पर कोष जुटाने के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जाएगा।

14:06 (IST) 11 Dec 2023
ग्राफिक्स से समझें मार्केट

सोर्स- NSE

13:25 (IST) 11 Dec 2023
PSU Bank सूचकांक में तेजी

Nifty PSU Bank इंडेक्स 1.38 प्रतिशत बढ़कर 5,555.20 पर पहुंच गया। सोमवार को इन्ट्राडे ट्रेडिंग में बैंक ऑफ इंडिया ने 3.76 प्रतिशत जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 2.66 प्रतिशत का उछाल हासिल किया।

12:22 (IST) 11 Dec 2023
लीडिंग शेयर

अडानी एंटरप्राइजेज, ONGC, अल्ट्राटेक सीमेंट, यूपीएल और अडानी पोर्ट्स NSE निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा फायदा कमाने वाले शेयरों में रहे।

12:09 (IST) 11 Dec 2023
DCB Bank के शेयरों में 3 प्रतिशत की तेजी

डीसीबी बैंक के शेयरों में एक बार फिर तेजी आई है। 3 प्रतिशत बढ़ने के बाद डीसीबी बैंक का शेयर 126.85 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि यह तेजी बोर्ड द्वारा अपने प्रमोटर्स से 83 करोड़ रुपये के फंड मिलने के अप्रूवल के बाद आई है।

11:40 (IST) 11 Dec 2023
Paytm के शेयर्स चमके

One 97 Communications (Paytm) के स्टॉक प्राइस सोमवार को 2.41 प्रतिशत बढ़कर 667 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि पेटीएम के शेयरों में यह तेजी उस खबर के बाद आई जिसमें यह पता चला कि कंपनी ग्लोबल पेमेंट डिवेलपमेंट सेंटर के डिवेलपमेंट के लिए गूजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में तकरीबन 100 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। GIFT City में कंपनी के शामिल होने के साथ ही पेटीएम का इरादा अब बढ़ रहे फिनटेक ईकोसिस्टम में हिस्सेदार बनकर यह मौका लेने की है।

11:37 (IST) 11 Dec 2023
मार्केट अब तक

सोर्स- NSE

10:45 (IST) 11 Dec 2023
सेंसेक्स, निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर

एनएसई निफ्टी 50 ने 0.27 प्रतिशत की छलांग लगाकर 21,026.10 का आंकड़ा पार कर लिया। जबकि सेंसेक्स 232.23 पॉइन्ट चढ़कर 7-,0-57.83 पर जा पहुंचा है।

10:17 (IST) 11 Dec 2023
Swan Energy के शेयर चमके

स्वान एनर्जी का स्टॉक प्राइस सोमवार को 3.33 प्रतिशत चढ़कर 480.80 रुपये पहुंच गया। बता दें कि यह तेजी उस खबर के बाद आई जिसमें बताया गया कि स्वान एनर्ज, हेजल मर्केटाइल के साथ गुजरात में रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग (RNEL) के शिपयार्ड के लिए सफल आवेदन किया था। अब स्वान एनर्जी को बैंकरप्सी कोर्ट ने RNEL के बोर्ड को दोबारा बनाने का अप्रूवल दे दिया है। इसके साथ ही स्वान एनर्जी के लिए RNEL का अधिग्रहण करने का रास्ता साफ हो गया है।

09:58 (IST) 11 Dec 2023
टाटा मोटर्स पर फोकस

टाटा मोटर्स ने जनवरी 2024 की शुरुआत से अपने वाहनों के दामों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है।

09:57 (IST) 11 Dec 2023
फायदे में रहने वाले शेयर

सोमवार को खुले बाजार में कोल इंडिया, ONGC, इंडसइंड बैंक, UPL और अल्ट्राटेक सीमेंट ने एनएसई निफ्टी 50 में फायदे के साथ शुरुआत की।

09:55 (IST) 11 Dec 2023
सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर

एनएसई निफ्टी 50 कारोबारी सत्र खुलने के साथ ही 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21019.80 पर पहुंच गया। जबकि सेंसेक्स ने 223.30 अंकों की छलांग लगाते हुए 70,048.90 का आंकड़ा पार कर लिया।

देश व दुनिया की हर बड़ी खबर पढ़ते रहें लाइव...