Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज खुलते ही तूफानी तेजी दर्ज की गई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty हरे रंग के निशान पर खुले और शुरुआती कारोबार में बंपर तेजी के साथ कारोबार करते दिखे। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 562.31 अंक की बढ़त के साथ 82,283.39 अंक पर; निफ्टी 50 (Nifty 50) 175.7 अंक चढ़कर 25,028.85 पर पहुंचा।
20,000 रुपये में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, जबरदस्त होगी कमाई
भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की खबर के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई।
Sensex पर इन शेयरों को नुकसान-फायदा
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। इनमें से केवल में इटर्नल के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।
भारत में कभी चलता था 10,000 रुपए का नोट, अचानक हो गया बंद; क्या थी वजह?
नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा है कि भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इस खबर का असर भारीतय बाजारों में नजर आ रहा है।
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.99 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,794.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।