Share Market Today: शेयर बाजार में आज नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ शुरुआत हुई। Sensex-Nifty दोनों लाल रंग के निशान पर खुले। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच सेंसेक्स और निफ्टी ने मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरते हुए बढ़त दर्ज की। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 417.68 अंक टूटकर 81,120.02 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 111.1 अंक फिसलकर 24,937.55 अंक पर रहा। कुछ ही समय बाद हालांकि दोनों बाजारों में तेजी आई और वे सकारात्मक दायरे में कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 298.06 अंक चढ़कर 81,814.74 अंक पर जबकि निफ्टी 91.85 अंक की बढ़त के साथ 25,151.15 अंक पर पहुंच गया।
आज शुरुआती कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) वॉल्यूम के हिसाब से सबसे बड़ा लूज़र रहा। यह गिरावट गोल्डमैन सैक्स की एक रिपोर्ट के बाद देखने को मिली है, जिसमें टैरिफ कट के संभावित असर को लेकर चिंता जताई गई है। इस खबर के बाद M&M का शेयर 4% से ज्यादा टूट गया।
आज देशभर में बैंक हड़ताल, SBI, PNB, BoB के ग्राहकों के लिए अलर्ट, जानें क्या-क्या होगा प्रभावित
आज के कारोबार में कोटक महिंद्रा बैंक भी वॉल्यूम के लिहाज़ से प्रमुख लूज़र शेयरों में शामिल रहा। बैंक ने इन-लाइन तिमाही नतीजे पेश किए हैं, जहां नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और शुद्ध मुनाफा (PAT) उम्मीदों के अनुरूप रहे।
हालांकि, ऑपरेटिंग खर्च अनुमान से अधिक रहे, जबकि प्रावधान (provisions) अनुमानों से कम रहे। स्लिपेजेज़ (Slippages) तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर हल्के घटे, और प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) लगभग 76% पर स्थिर बना रहा। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बैंक के लिए अर्निंग्स अनुमान बरकरार रखते हुए Buy रेटिंग दोहराई है और ₹500 का टारगेट प्राइस दिया है।
Sensex की इन कंपनियों को फायदा-नुकसान
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टेक महिंद्रा के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। तिमाही परिणामों के बाद एक्सिस बैंक के शेयर में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। हालांकि, कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर चार प्रतिशत से अधिक टूटा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में रहे।
अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.12 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,113.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,102.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को मुद्रा और शेयर बाजार बंद थे।
