Share Market today: भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी के संकेत मिल रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज (23 अक्टूबर) को हरे रंग के निशान पर खुले। बता दें कि मंगलवार (22 अक्टूबर) को सेंसेक्स बुरी तरह 930 अंक टूटकर बंद हुआ था। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 168.79 अंक चढ़कर 80,389.51 अंक पर पहुंचा; निफ्टी 46.2 अंक की बढ़त के साथ 24,518.30 अंक पर पहुंचा।

घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली और एशियाई शेयर बाजारों में मजबूत रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई।

साइक्लोन ‘दाना’ का कहर, रेलवे ने रद्द कर दीं 150 ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस का शेयर तीन से अधिक चढ़ा। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। एनटीपीसी, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट आई।

Share Market Crash: ढह गया शेयर बाजार, निवेशकों के 9 लाख करोड़ स्वाहा, Sensex में 930 अंकों की बड़ी गिरावट, Nifty 309 पॉइन्ट

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सपटा रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.88 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,978.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,869.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एजेंसी इनपुट के साथ