Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज पॉजिटिव शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज शुरुआती कारोबार में हरे रंग के निशान पर खुले, लेकिन जल्द ही लाल रंग पर कारोबार करने लगे। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 191 अंक चढ़कर 82,250.42 अंक पर ; निफ्टी 64.9 अंक की बढ़त के साथ 25,010.35 अंक पर पहुंचा।

बैंक निफ्टी 98 अंक या 0.18% बढ़कर 55,518 पर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में मिडकैप शेयरों ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 310 अंक या 0.54% बढ़कर 57,415.75 पर खुला।

‘पतन शुरू हो गया है….सोना, चांदी और Bitcoin से खुद को बचाएं’

Sensex पर इन कंपनियों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे।

मिडिल क्लास को मिली टैक्स से बड़ी राहत, इस देश में टू-इनकम फैमिली को होगी हर साल 50000 से ज्यादा की बचत

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अधिकतर अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.50 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 525.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।