Share Market Today: अमेरिका द्वारा जापान और दक्षिण कोरिया पर 25% टैरिफ लगाने के बाद, भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने मंगलवार के कारोबारी सत्र ने उम्मीद के मुताबिक निगेटिव नोट पर खोला, जिससे एशियाई बाजारों में कमजोर धारणा पैदा हुई। घरेलू बाजारों में निवेशक अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में 121.55 अंक की गिरावट के साथ 83,320.95 अंक पर, निफ्टी 37.15 अंक फिसलकर 25,424.15 अंक पर पहुंचा ।

समग्र बाजारों के अनुरूप, बैंक निफ्टी 57,000 से नीचे सपाट था। इसी तरह, स्मॉल और मिडकैप ने सावधानी से कारोबार किया; निफ्टी मिडकैप 100 0.12% गिरकर 59,444 पर खुला। विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजारों में तेजी और ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह से भी बाजार को शुरुआती गिरावट से उबरने में मदद मिली। 

अनिल अंबानी की सबसे नायाब चीज! कंगाल होने पर भी इसे नहीं बेचा, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

दोनों बाजारों ने जल्द ही बढ़त हासिल कर ली और मामूली बढ़त के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 86.13 अंक की बढ़त के साथ 83,526.55 अंक पर और निफ्टी 19.75 अंक चढ़कर 25,481.05 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और अडानी पोर्ट्स के शेयर लाभ में रहे। हालांकि टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, एचसीएल टेक और ट्रेंट के शेयर नुकसान में रहे।

जल्द खत्म होगा इंतजार, इस दिन आ सकती है 20वीं किस्त? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.33 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 321.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 1,853.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।