Share Market Today: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार (18 फरवरी 2025) को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों लाल रंग के निशान पर खुले। बता दें कि कल यानी 17 फरवरी को कारोबार बंद होने के समय दोनों सूचकांक मामूली बढ़त पर बंद हुए थे। लेकिन आज कारोबार खुलते ही सेंसेक्स 201 जबकि निफ्टी 82 अंक गिर गया।
FII द्वारा निकासी गिरावट की सबसे बड़ी वजह
विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित होना इसकी मुख्य वजह रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,937.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 201.44 अंक की गिरावट के साथ 75,795.42 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 82.65 अंक फिसलकर 22,876.85 अंक पर रहा।
टैक्स बचाने के लिए बेस्ट हैं ELSS, NPS, PPF समेत ये ऑप्शन, 31 मार्च से पहले कर लें निवेश
Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में मुख्य रूप से टाटा स्टील, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स के शेयर घाटे में रहे। वहीं, टेक महिंद्रा, मारुति, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीए) के शेयर लाभ में रहे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, “सोमवार को मामूली सुधार के बावजूद बाजार में कमजोरी बनी हुई है। बाजार की स्थिति बाजार में तेजी के पक्ष में नहीं है। एफआईआई द्वारा बिकवाली जारी रहने की संभावना है। खबरों का प्रवाह सकारात्मक नहीं है।”
अन्य एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। सोमवार को ‘राष्ट्रपति दिवस’ के उपलक्ष्य में अमेरिकी बाजार बंद रहे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.40 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।