Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (17 अप्रैल 2025) गिरावट के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक कारोबार खुलने के साथ ही लाल रंग के निशान पर थे। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट थम गई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 362 अंक की गिरावट के साथ 76,682.29 अंक पर; निफ्टी 129.75 अंक फिसलकर 23,307.45 अंक पर खुला।वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच आज शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। 

भारतीय रेलवे का करिश्मा! चलती ट्रेन में ATM से निकालें पैसा, यात्रियों को मिली नई सुविधा, खुद देखें वीडियो

आईटी प्रमुख Infosys आज अपने तमाही रिजल्ट की घोषणा करेगी। निवेशक संभावित डिविडेंड घोषणा पर भी नजर रखेंगे, क्योंकि कंपनी के बोर्ड द्वारा भुगतान पर फैसला लेने और Q4 परिणामों के साथ रिकॉर्ड डेट तय करने की उम्मीद है। अलग-अलग डवेलपमेंट के चलते जो स्टॉक फोकस में रहेंगे उनमें विप्रो, डीएलएफ, पेटीएम, टाटा स्टील, ल्यूपिन, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीएचईएल, आईआरएफसी, डालमिया भारत, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.87 प्रतिशत चढ़कर 66.42 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,936.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

शुरुआती कारोबार में इन शेयरों को फायदा-नुकसान

फिलहाल सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में ICICI Bank, भारती एयरटेल, सन फार्मा, श्रीराम फाइनेंस और अपोलो हॉस्पिटल शामिल हैं। दूसरी ओर शुरुआती कारोबारी घंटों में प्रमुख पिछड़ने वाले शेयरों में विप्रो 6% नीचे, एचसीएल टेक, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया और टाटा स्टील शामिल हैं।

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी पूंजी के प्रवाह तथा अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के बीच रुपया लगातार चौथे कारोबारी सत्र में मजबूत हुआ और गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 10 पैसे की बढ़त के साथ 85.54 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि शेयर बाजार में सुस्त धारणा और कच्चे तेल की कीमतों में मामूली सुधार से स्थानीय मुद्रा की बढ़त सीमित रही। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.48 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 85.54 पर लुढ़क गया जो पिछले बंद भाव से 10 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

रुपया बुधवार (16 अप्रैल 2025) को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.64 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.28 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.96 प्रतिशत चढ़कर 66.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 333.47 अंक की गिरावट के साथ 76,710.82 अंक पर जबकि निफ्टी 127.55 अंक फिसलकर 23,309.65 अंक पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,936.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।