Share Market Today: भारतीय शेयर मार्केट में जारी गिरावट सोमवार (9 सितंबर 2024) को भी जारी रही। ग्लोबल मार्केट्स में कमजोर रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच आज घरेलू बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 281.74 अंक गिरकर 80,902.19 अंक पर आ गया। जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 81.45 अंक फिसलकर 24,770.70 अंको पर रह गया।

इन शेयरों को सबसे ज्यादा फायदा और नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में तेजी आई।

Share market today updates: एनएसई निफ्टी पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

एनएसई निफ्टी 50 पर HDFC Life Insurance, SBI Life Insurance, Hindustan Unilever, Bajaj Finserv और Bajaj Finance सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरों में रहे। वहीं हिंडाल्को, टाटा स्टील, अडानीपोर्ट्स और पावर ग्रिड कॉर्प सबसे ज्यादा नुकसान में कारोबार करते दिखाई दिए।

आम लोगों ने बदल दिया निवेश का तरीका, बैंकों में नहीं आ रहा अब पैसा, उधार बढ़ने से RBI चिंतित, Mutual Funds की बल्ले-बल्ले

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की-225 और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.94 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 620.95 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

एजेंसी इनपुट के साथ