Share Market News Today: भारतीय शेयर मार्केट में गुरुवार (8 अगस्त) को गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 325.97 अंक गिरकर 79,142.04 अंक पर खुला। जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 99.1 अंक फिसलकर 24,198.40 अंक पर रह गया। विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी तथा अमेरिकी बाजारों में कमजोर रुख से शुरुआती सौदों के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट आई।
Cipla, Tata Motors, ITC, Dr Reddy’s Laboratories और Titan Company निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरों में रहे। जबकि ONGC, JSW Steel, Infosys, Shriram Finance और Wipro के शेयर्स आज लाल रंग के निशान पर कारोबार करते नजर आए।
Income Tax: नई रिजीम में कैसे बढ़ाएं अपनी टैक्स सेविंग? NPS से जुड़े नए नियमों का उठाएं पूरा फायदा
बता दें कि यूनियन बजट 2024 पेश होने के बाद आज आरबीआई एमपीसी (RBI MPC) कमेटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। वित्तीय वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 8 फरवरी को आरबीआई ने रेपो रेट को लिक्विडिटी एडजस्टमेंट फैसिलिटी (LAF) के तहत 25 बेसिस पॉइन्ट बढ़कार 6.50 प्रतिशत कर दिया था।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। टाटा मोटर्स, टाइटन, आईटीसी और सन फार्मा के शेयरों में तेजी रही।
एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की-225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायेद में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.66 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,314.76 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।