Share Market Today: प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन जल्द ही सारी बढ़त खो दी। सेंसेक्स और निफ्टी एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में बिकवाली के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 578.36 अंक प्रतिशत उछलकर 74,308.59 पर खुला। एनएसई निफ्टी 154 अंक चढ़कर 22,491.30 पर पहुंच गया। हालांकि, दोनों सूचकांकों ने जल्द ही अपनी शुरुआती बढ़त खो दी और लाल निशान में आ गए। बीएसई सेंसेक्स 305.25 अंक गिरकर 73,424.98 पर तो निफ्टी 86.05 अंक टूटकर 22,251.25 पर आ गया।

केदारनाथ में दुनिया का सबसे लंबा रोपवे: मोदी सरकार का मेगा प्लान, भोलेनाथ के दर्शन होंगे आसान, नहीं करनी होगी कठिन चढ़ाई

Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

शुरुआती कारोबार में, सेंसेक्स 30 में शीर्ष लाभ पाने वालों में एशियन पेंट्स शामिल है, जो 2.08% बढ़ा, इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.47%, टाटा स्टील 1.27%, ज़ोमैटो 1.10% और एम एंड एम 0.88% बढ़ा। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक में 0.37%, एनटीपीसी में 0.49%, भारती एयरटेल में 0.78%, अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.80% और इंफोसिस में 0.92% की गिरावट देखी गई।

DA Hike News: होली पर सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, 1.2 करोड़ लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत

 एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुए। बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार (5 मार्च 2025) को 2,895.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत बढ़कर 69.74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 740.30 अंकों की बढ़त के साथ 73,730.23 पर बंद हुआ। 10 दिन की रिकॉर्ड गिरावट के बाद एनएसई निफ्टी 254.65 अंकों की उछाल के साथ 22,337.30 पर बंद हुआ।