Share Market Today: शेयर बाजार में आज उम्मीद के मुताबिक नकारात्मक शुरुआत हुई। गिफ्ट निफ्टी के संकेतों को धता बताते हुए भारतीय इक्विटी बाजारों ने मंगलवार का कारोबार निचले स्तर पर शुरू किया। निफ्टी 81 अंक (0.31%) गिरकर 26,169 पर खुला जबकि बीएसई सेंसेक्स 415 अंक (0.49%) गिरकर 85,025 पर खुला। शुरुआती कारोबार में ट्रेंट का शेयर मूल्य 7.3% गिर गया, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मूल्य 3% गिर गया।

हालांकि, मिडकैप शेयरों ने बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया। निफ्टी मिडकैप 100 50 अंक या 0.08% बढ़कर 61,315 पर खुला।

तेल नहीं, चीन असली वजह! रॉबर्ट कियोसाकी ने अमेरिका की जंग पर ये क्या कह दिया?

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों से टाटा समूह की खुदरा कंपनी ट्रेंट के शेयर में सात प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, इटर्नल, एचडीएफसी बैंक और अडानी पोर्ट्स के शेयर भी नुकसान में रहे। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर में तेजी रही।

एशियाई बाजारों का हाल

वॉल स्ट्रीट पर दिखी रातभर की बढ़त के बाद एशियाई बाजार मंगलवार की सुबह ज्यादातर बढ़त पर कारोबार कर रहे थे क्योंकि निवेशक भू-राजनीतिक तनाव का आकलन करना जारी रख रहे थे। जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स 1.12% बढ़ा जबकि टॉपिक्स 1.48% उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.85% की गिरावट आई जबकि स्मॉल-कैप कोस्डैक में 0.09% की बढ़ोतरी हुई। हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग इंडेक्स ऊंचे स्तर पर खुलने के लिए तैयार था जिसका वायदा अनुबंध 26,562 पर कारोबार कर रहा था जबकि सूचकांक का पिछला बंद स्तर 26,347.24 था।

US टैरिफ की तलवार! रूसी तेल पर भारत को लेना होगा दो-टूक फैसला, GTRI ने जताई चिंता

अमेरिकी बाज़ार में तेजी

अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर हमला करने के बाद भी अमेरिकी बेंचमार्क ने सोमवार का कारोबार उच्च स्तर पर बंद किया। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 594.79 अंक या 1.23% बढ़कर 48,977.18 पर बंद हुआ। 30-स्टॉक सूचकांक भी सत्र में एक नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एसएंडपी 500 0.64% बढ़कर 6,902.05 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 0.69% बढ़कर 23,395.82 पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 36.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,764.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।