Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। आज (6 फरवरी 2025) को शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी हरे रंग के निशान पर खुले। लेकिन कुछ ही देर में दोनों सूचकांकों ने अपनी बढ़त खो दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। Sensex और Nifty दोनों फिलहाल लाल रंग के निशान पर हैं। बता दें कि कल यानी 5 फरवरी को भी बाजार नुकसान के साथ बंद हुआ था।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार 280.38 अंक चढ़कर 78,551.66 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 77.25 अंक की बढ़त के साथ 23,773.55 अंक पर रहा। हालांकि बाद में, दोनों ने शुरुआती बढ़त खो दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 126.78 अंक की गिरावट के साथ 78,141.80 अंक पर और निफ्टी 42.85 अंक फिसलकर 23,653.45 अंक पर रहा।

Small Savings Scheme: छोटी बचत योजनाओं में नहीं मिलेगा टैक्स बेनेफिट, PPF, NSC, ELSS, SCSS, Sukanya में निवेश करना चाहिए?

Sensex पर इन शेयरों को नुकसान-फायदा

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, टाटा स्टील, आईटीसी, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर फायदे में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।

Most Powerful Countries: दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली देश कौन से हैं? जानें भारत किस नंबर पर

अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.70 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे और उन्होंने 1,682.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।