Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (27 जनवरी 2025) को बड़ी तबाही हुई थी। और निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे। आज (28 जनवरी 2025) को स्टॉक मार्केट थोड़ा संभला नजर आया और दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex व NSE Nifty हरे रंग के निशान पर खुले। बात करें सेंसेक्स की तो बाजार खुलने के समय यह करीब 300 से ज्यादा पॉइन्ट चढ़कर खुला। वहीं निफ्टी 50 में भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई।

भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने मंगलवार (28 जनवरी) के कारोबारी सत्र की शुरुआत तेजी के साथ की। एनएसई निफ्टी 50, 111.25 अंक या 0.49% बढ़कर 22,940.40 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 380.86 अंक या 0.51% बढ़कर 75,747.03 पर खुला।

DeepSeek Effect: चीन के AI मॉडल ने हिला दिया यूएस स्टॉक मार्केट, डूब गए Nvidia के 40153672002000 रुपये, शेयर धड़ाम

शुरुआती कारोबारी घंटों में, गिफ्ट निफ्टी ने मंगलवार को घरेलू सूचकांक, एनएसई निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स के लिए बढ़िया शुरुआत का संकेत दिया। यह 125 अंक या 0.55% बढ़कर 22,935 पर कारोबार कर रहा था।

कल डूबे थे निवेशकों के 10 लाख करोड़

इससे पहले, सोमवार को एनएसई निफ्टी 50 सत्र 263.05 अंक या 1.14% गिरकर 22,829.15 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 824.29 अंक या 1.08% गिरकर 75,366.17 पर बंद हुआ। इस बड़ी गिरावट से निवेशकों में हाहाकर मच गया था और कुल 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए थे।

देशभर के किसानों को इस दिन मिलेंगे 2000 रुपये, पीएम किसान की 19वीं किस्त की तारीख का खुलासा

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल

आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी बैंक 518.15 अंक या 1.08% बढ़कर 48,582.80 पर खुला। निफ्टी मिडकैप 100 212.85 अंक या 0.41% बढ़कर 52,008.75 पर खुला।

इसी तरह, निफ्टी मिडकैप 50 46.80 अंक या 0.32% बढ़कर 14,473.85 पर खुला। निफ्टी स्मॉलकैप 50 11.40 अंक या 0.15% ऊपर 7,789.30 पर कारोबार कर रहा था।

Sensex पर इन शेयरों को फायदा व नुकसान

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल थे। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, एनटीपीसी, एमएंडएम और सन फार्मा नुकसान में थे।

निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा मुनाफे में श्रीराम फाइनेंस, विप्रो, एक्सिस बैंक, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयर थे। वहीं सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, सिप्ला, एमएंडएम और ग्रासिम नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे।