Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी जारी है। Sensex-Nifty दोनों आज बंपर तेजी के साथ खुले। बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सुबह शुरुआती कारोबार में 0.3 प्रतिशत चढ़कर 85,912 पर चढ़ गया। और NSE Nfity 50 भी 0.3 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड 26,295 पर पहुंच गया।

निफ्टी 50 शुरुआती 9:15 बजे (IST) पर 0.16% बढ़कर 26,247.2 पर था और बीएसई सेंसेक्स 0.14% चढ़कर 85,722.3 पर पहुंच गया। दोनों ही सूचकांक अपने पिछले ऑलटाइम रिकॉर्ड हाई, निफ्टी का 26,277.35 और सेंसेक्स का 85,978.25 (सितंबर 2024 में) से थोड़ा नीचे रहे।

शेयर बाजार में क्यों आई तेजी?

निफ्टी ने बुधवार को अपने पांच महीनों के सर्वश्रेष्ठ सत्र के साथ 14-महीने के उच्च स्तर पर क्लोज़िंग दी, जिसे दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित दर कटौती और अगले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक की संभावित नरमी से पहले घरेलू ब्याज-संवेदनशील शेयरों की मजबूती ने समर्थन दिया।

दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर कौन से हैं? लिस्ट देखकर रह जाएंगे भौंचक्के, जानें इसमें क्या कोई इंडियन सिटी है शामिल

दिन की शुरुआत में 16 में से 14 प्रमुख सेक्टरों में बढ़त दर्ज की गई, हालांकि बढ़त मामूली रही। स्मॉल-कैप और मिड-कैप सूचकांक 0.2% चढ़े।

घरेलू बेंचमार्क्स ने 2025 में अन्य एशियाई और उभरते बाजारों की तुलना में कम प्रदर्शन किया है, जिसका कारण पिछले वर्ष की सुस्त कमाई, उच्च मूल्यांकन, व्यापार और भू-राजनीतिक अनिश्चितताएँ रही हैं, जिनकी वजह से विदेशी निवेशकों की बिकवाली बढ़ी।

हालांकि, बेहतर होती कॉर्पोरेट कमाई, घटते मूल्यांकन, कर कटौती, दरों में संभावित नरमी और घरेलू निवेश के लगातार प्रवाह के साथ बाजार का दृष्टिकोण अब सकारात्मक हो गया है, जबकि विदेशी बिकवाली में भी कमी के संकेत दिखने लगे हैं।

भारतीय रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले हल्की बढ़त दर्ज की गई और यह 89.23 पर पहुंच गया, जिसमें एशियाई मुद्राओं की मजबूती का योगदान रहा। हालांकि, कॉर्पोरेट ऋण भुगतान से जुड़े डॉलर बहिर्वाह के कारण इसकी बढ़त सीमित रही।

अन्य एशियाई बाजारों का हाल

निफ्टी ने इससे पहले 27 सितंबर 2024 को कारोबार के दौरान 26,277 अंक के उच्च स्तर को छुआ था। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे अधिक मुनाफे लाभ में रहे। वहीं इटर्नल, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.83 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,778.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी पिछले सत्र में 6,247.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।