Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों ने शुक्रवार (25 जुलाई 2025) के सत्र की शुरुआत सतर्क रुख के साथ की, जिससे पिछले दिन की तुलना में गिरावट जारी रही। दोनों प्रमुख सूचकांक बाजार खुलते ही लुढ़क गए। बेंचमार्क सेंसेक्स 0.41% फिसलकर 81,846.45 पर खुला, जबकि निफ्टी ने 0.44% की गिरावट के साथ 24,951.95 पर सत्र शुरू किया। बैंकिंग क्षेत्र में भी दबाव बढ़ा, निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.14% की गिरावट के साथ 56,986 पर खुला।

गुरुवार (24 जुलाई) की भारी बिकवाली के बाद, व्यापारियों को एक और दिन घबराहट का सामना करना पड़ा। ऐसा लगता है कि बाजार का मूड सावधानी की ओर झुका हुआ है, कई बड़े कारक भावना पर प्रभाव डाल रहे हैं।

Stocks to Watch Today: दिखेगा एक्शन? Bajaj Finance, REC, Trident समेत इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजर

कुछ दिग्गज अच्छी स्थिति में हैं। एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति शुरुआती लाभ में रहे।

दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड और इटरनल जैसे शेयरों में बिकवाली का दबाव जारी रहा, जो शुरुआती कारोबार में शीर्ष पर रहे।

PM Fasal Bima Yojana: आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन? यहां जानें पूरा प्रोसेस

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस के शेयर में करीब छह प्रतिशत की गिरावट आई। बजाज फिनजर्व का शेयर चार प्रतिशत से अधिक लुढ़का। टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और मारुति के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में रहे।

अन्य एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहे और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69.45 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,133.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,617.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।