Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज यानी 23 जनवरी 2025 को एक बार फिर स्टॉक मार्केट में गिरावट के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty दोनों लाल रंग के निशान पर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 136.01 अंक की गिरावट के साथ 76,268.98 अंक पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी 46.65 अंक फिसलकर 23,108.70 अंक पर रहा।

गिरावट के बाद बाजार में दिखी तेजी

एशियाई बाजारों में तेजी के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 202.87 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,202.12 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी भी 64.7 अंक या 0.27 प्रतिशत फिसलकर 23,090.65 अंक पर रहा। हालांकि, बीएसई सेंसेक्स ने जल्द ही नुकसान की भरपाई कर ली और 152.54 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,557.53 अंक पर, जबकि निफ्टी 37.10 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 23,192.45 अंक पर कारोबार करने लगा।

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद न्यूनतम वेतन हो जाएगा 51 हजार? जानें क्या है फिटमेंट फैक्टर जिसके आधार पर होती है पेंशन और सैलरी की गणना

Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व और आईटीसी के शेयर लाभ में रहे। हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अदाणी पोर्ट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में रहे।

Priya Saroj Net Worth: क्रिकेटर रिंकू सिंह से शादी करने जा रहीं 25 बरस की सांसद प्रिया सरोज? जानें कितनी है नेट वर्थ

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.73 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,026.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एजेंसी इनपुट के साथ