Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (22 अक्टूबर 2024) को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। शेयर मार्केट के दोनों प्रमुख सूचकांको सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले। एनएसई निफ्टी जहां 72.95 अंक की बढ़त के साथ 28,854.05 अंकों पर खुला वहीं बीएसई सेंसेक्स 239.33 अंक उछलकर 81,390.60 अंक पर पहुंच गया। घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा लगातार पूंजी प्रवाह के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई। वहीं देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो निर्माता Hyundai India का IPO भी आज लिस्ट हुआ। आईपीओ की लिस्टिंग खराब रही और यह एनएसई व बीएसई दोनों पर नुकसान के साथ लिस्ट हुआ।

Share market Updates: सेंसेक्स पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, नेस्ले और बजाज फिनसर्व के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी आई। टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे।

Hyundai Motor India IPO Listing: ह्यूंडई मोटर इंडिया के आईपीओ की खराब लिस्टिंग, निवेशकों निराश, जानें कितना हुआ नुकसान

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे, जबककि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.11 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,261.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,225.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एजेंसी इनपुट के साथ