Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर तेजी लौटती दिख रही है। पिछले दो दिनों से जारी रौनक आज (20 मार्च 2025) भी बरकरार रही और स्टॉक मार्केट में पॉजिटिव शुरुआत हुई। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार (20 मार्च 2025) को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। BSE Sensex और NSE Nifty दोनों ही आज बाजार खुलते उछल गए और हरे रंग के निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए।
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 478.13 अंक की बढ़त के साथ 75,927.18 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 149.1 अंक चढ़कर 23,056.70 अंक पर रहा।
Sensex पर इन कंपनियों को फायदा-नुकसान
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, जोमैटो, टेक महिंद्रा, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। हालांकि, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,096.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,140.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।