Share Market Today: शेयर बाजार में आज (2 सितंबर 2025) धीमी शुरुआत दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों शुरुआती कारोबार में सपाट खुले।सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 207.45 अंक चढ़कर 80,571.94 अंक पर, निफ्टी 60.8 अंक की बढ़त के साथ 24,685.85 अंक पर पहुंच गया। वहीं Bank Nifty 54038.30 पर खुला।
आज बाजार खुलते ही शुगर स्टॉक्स में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। बता दें कि सरकार ने गन्ने/शुगर सिरप से एथेनॉल उत्पादन पर लगी पाबंदी हटाई तो शेयरों में 12% तक की बढ़त देखी गई।
क्रिप्टो की पाठशाला: कैसे होते हैं Crypto Scam? जानें इन स्कैम से किस तरह रहा जा सकता है सुरक्षित
स्मॉलकैप और मिडकैप शेयर भी आज ऊंचे स्तर पर खुले। निफ्टी मिडकैप 174 अंकों (0.31%) की बढ़त के साथ 56,999 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में, निफ्टी 50 के बीच, इस समय शीर्ष लाभ पाने वाले एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ज़ोमैटो (एटरनल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और कोल इंडिया थे। दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी और इंफोसिस शामिल हैं।
दबाव में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, ज़ोमैटो (एटरनल), बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी शामिल हैं, जो सुबह के कारोबार में प्रमुख मूवर्स थे।
OpenAI भारत में बनाएगा पहला डेटा सेंटर, इसी साल ChatGPT इंडिया में खोलेगा दफ्तर
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, इटर्नल, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। हालांकि एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ट्रेंट के शेयर में गिरावट आई। गौरतलब है कि भारत के विनिर्माण क्षेत्र में अगस्त में 17 वर्ष में सबसे तेज सुधार दर्ज किया गया जो उत्पादन क्षमता में वृद्धि एवं स्वस्थ मांग की स्थिति से प्रेरित रहा।
सोमवार को एक मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। मौसमी रूप से समायोजित ‘एचएसबीसी इंडिया विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक’ (पीएमआई) जुलाई के 59.1 से बढ़कर अगस्त में 59.3 हो गया। यह पिछले साढ़े 17 वर्ष में परिचालन स्थितियों में सबसे तेज सुधार दर्शाता है।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को मजदूर दिवस के अवसर पर बंद थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.44 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,429.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।