Share Market Today: मिलेजुले वैश्विक रुझानों के बाद भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने बुधवार (2 जुलाई 2025) के कारोबारी सत्र को उच्च स्तर पर खोला। एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty 50) 25,600 के ऊपर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 200 अंक बढ़कर 83,900 पर खुला।
ओवरऑल मार्केट के अनुरूप, बैंक निफ्टी 86 अंक बढ़कर 57,550 पर पहुंच गया। छोटे और मिडकैप शेयर सपाट रहे; निफ्टी मिडकैप 100 14 अंक या 0.02% बढ़कर 59,764 पर खुला।
पुराने कपड़े लाओ और नए ले जाओ! 20 जुलाई तक अनूठा एक्सचेंज फेस्टिवल, जानें सारी डिटेल
Nifty के इन शेयरों को नुकसान-फायदा
निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, टेक महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प शामिल थे। बाजार खुलते ही निफ्टी 50 में टॉप मूवर्स इंफोसिस, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और सन फार्मा थे।
दबाव में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, श्रीराम फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और बजाज फिनसर्व शामिल हैं, जो सुबह के कारोबार में पिछड़ गए थे।
दुनिया की 9 बड़ी कंपनियों के CEO का है भारत से नाता, जान लें कितनी है इनकी क्वालिफिकेशन