Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (19 सितंबर, 2025) गिरावट के साथ शुरुआत हुई। पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी आज थम गई और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 264.36 अंक गिरकर 82,749.60 पर खुला। निफ्टी भी 65 अंक गिरकर 25,358.60 पर आ गया। BSE Sensex और NSE Nifty दोनों कल यानी 18 सितंबर को कारोबार बंद होने के समय हरे रंग के निशान पर बंद हुए थे।

SEBI से क्लीन चिट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार उछाल, निवेशकों की मौज, जानें अडानी एंटरप्राइजेज से पावर तक शेयरों का हाल

30-शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 264.36 अंक गिरकर 82,749.60 पर आ गया। वहीं 50-शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 65 अंक टूटकर 25,358.60 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे। हालांकि, अडानी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी में बढ़त देखने को मिली।

DA hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, जल्द बढ़ेगी सैलरी, जानें कब हो सकता है ऐलान

अडानी ग्रुप के सभी शेयर सुबह के कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। गौतम अडानी के लिए बड़ी राहत की खबर यह रही कि मार्केट रेगुलेटर SEBI ने गुरुवार को अडानी ग्रुप को हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए स्टॉक मैनिपुलेशन के आरोपों से क्लीन चिट दे दी। सेबी ने कहा कि ग्रुप कंपनियों के बीच फंड ट्रांसफर किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं करता।

ग्रुप के शेयरों में अडानी टोटल गैस 13.27%, अडानी पावर 8.89%, अडानी ग्रीन एनर्जी 5.45% और अडानी एंटरप्राइजेज 5.23% की तेजी के साथ चढ़े।