Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (16 जुलाई 2025) गिरावट के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty लाल रंग के निशान पर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 103.16 अंक की गिरावट के साथ 82,467.75 अंक पर जबकि निफ्टी 56.75 अंक फिसलकर 25,139.05 अंक पर रहा।
वैश्विक शेयर बाजारों में सुस्त रुख के अनुरूप बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। विशेषज्ञों का कहना है कि शुल्क संबंधी अनिश्चितता के कारण भी निवेशक बाजार से दूर रहे।
Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। ट्रेंट, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेजी रही।
अन्य एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहे जबकि हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.85 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 120.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।