Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (15 अक्टूबर) को तेजी के साथ शुरुआत हुई। शेयर बाजार में Sensex और Nifty दोनों हरे रंग के निशान के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने शुरुआती कारोबार में 327 अंकों की तेजी दिखाई जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 84.1 अंक चढ़कर 25212 पर कारोबार करता दिखाई दिया। आज यानी 15 अक्टूबर से Hyundai Motor India IPO भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में तेजी आई।
Stock market today updates: इन शेयरों को सबसे ज्यादा फायदा व नुकसान
BPCL, Asian Paints, M&M, Bharti Airtel और Shriram Finance निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफा करते दिखाई दिए। वहीं ONGC, Reliance Industries, Coal India, Axis Bank और JSW Steel आज लाल रंग के निशान पर कारोबार करते दिखे।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर फायदे में रहे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज (एचसीएलटेक) के शेयर में सोमवार को 10.51 प्रतिशत की तेजी आई।
टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस और एनटीपीसी के शेयरों को नुकसान हुआ। भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में पांच प्रतिशत की गिरावट आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,731.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,278.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।