Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (14 अक्टूबर 2024) को शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई। स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक Sensex और Nifty हरे रंग के निशान पर खुले और बढ़त के साथ कारोबार करते दिखाई दिए। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 236.13 अंक की बढ़त के साथ 81,617.49 अंक पर खुला। वहीं एनएसई निफ्टी 72.50 अंक चढ़कर 25,036.75 अंक पर पहुंच गया। बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में खरीदारी तथा वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही।
Share market today updates: इन शेयरों को फायदा व नुकसान
Wipro, L&T, Hero MotoCorp, HDFC Bank और JSW Steel निफ्टी पर सबसे ज्यादा मुनाफे के साथ कारोबार करने वाले शेयरों में रहे। वहीं Axis Bank, Bajaj Finance, Cipla, UltraTech Cements और Britannia निफ्टी 50 पर आज नुकसान के साथ कारोबार करते दिखे।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में प्रमुख रूप से लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और इन्फोसिस मुनाफे में रहीं। वहीं घाटे में रहने वाली कंपनियों में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड प्रमुख कंपनियां रहीं।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 4,162.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,730.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.09 प्रतिशत गिरकर 78.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
एजेंसी इनपुट के साथ