Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज यानी 14 जनवरी 2025 को तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज हरे रंग के निशान पर खुले। बता दें कि कल यानी 13 जनवरी को शेयर बाजार 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। लेकिन आज बैंकिंग, ऑटो और एनर्जी स्टॉक्स में आई तेजी के चलते बाजार पॉजिटिव खुला।
घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले चार सत्र में भारी गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में वापसी की। बीएसई सेंसेक्स आज 449.48 पॉइन्ट (करीब 0.56 प्रतिशत) की तेजी के साथ 76,779.49 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 50, 141.25 पॉइन्ट (0.59 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 23,227.20 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स पिछले चार कारोबारी सत्रों में 1,869.1 अंक या 2.39 प्रतिशत टूटा है।
Sensex की इन कंपनियों को नुकसान-फायदा
Sensex की कंपनियों की बात करें तो Zomato, IndusInd Bank, NTPC, Adani Ports, SBI और Tata Motors आज शुरुआती कारोबार में 2-3 प्रतिशत की तेजी के साथ खुले। वहीं HCL Tech, HUL, Tech Mahindra, ITC और Infosys नुकसान में कारोबार करते दिखे।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एनटीपीसी, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर में नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
टेक महिन्द्रा, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयर भी नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।
अमेरिकी बाजार सोमवार (13 जनवरी 2025) को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.74 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,892.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।