Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार (12 अगस्त, 2025) के सत्र की शुरुआत सपाट रुख के साथ की। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty लाल रंग के निशान पर खुले और शुरुआती कारोबार में धीमे नजर आए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 66.28 अंक चढ़कर 80,670.36 पर, निफ्टी 42.85 अंक बढ़कर 24,627.90 पर पहुंचा। आईटी शेयरों में खरीदारी और एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती कारोबार में, सेंसेक्स 30 पैक में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, कोटक बैंक शामिल थे।
आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, सन फार्मा, आईटीसी जैसे स्टॉक दबाव में रहे, जिससे वे सुबह के सत्र के प्रमुख घाटे वाले शेयर बन गए।
एअर इंडिया ने किया चौंकाने वाला ऐलान! वॉशिंगटन डी.सी. की उड़ानें होंगी बंद, जानें वजह
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 205.95 अंक बढ़कर 80,807.55 पर और निफ्टी 59 अंक बढ़कर 24,643.20 पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा स्टील में उल्लेखनीय बढ़त हुई।
दूसरी ओर इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान में थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत बढ़कर 66.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,202.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।