Share Market Open Today: शेयर मार्केट में आज (29 अप्रैल 2024) को घरेलू स्टॉक मार्केट में तेजी देखी गई। बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) आज हरे रंग के निशान पर कारोबार करते दिखे। ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के चलते ही भारतीय शेयर मार्केट में भी आज बाजार सकारात्मक खुला। बात करें सबसे अच्छे शेयरों की तो PSUY Bank फायदे में दिख रहे हैं। निफ्टी इंडेक्स जहां 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ।

वहीं बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 369.00 अंक (0.50 फीसदी) चढ़कर 74099.16 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 50 65.90 अंक (0.29 फीसदी) चढ़कर 22485.85 पर कारोबार कर रहा है।

First Vande Bharat Metro: भारत की पहली वंदे भारत मेट्रो का ट्रायल जुलाई से, तैयारियां जोरों पर, जानें क्या होगा खास

2 लाख रुपये बढ़ी निवेशकों की दौलत

गौर करने वाली बात है कि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र यानी 26 अप्रैल 2024 को BSE पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,04,04,376.43 करोड़ रुपये था। और आज 29 अप्रैल 2024 मार्केट खुलते ही यह 4,06,07,945.93 करोड़ रुपये पहुंच गया। यानी निवेशकों की दौलत बाजार खुलने के साथ ही 2,03,569.5 करोड़ रुपये बढ़ गई।

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर ग्रीन निशान पर कर रहे कारोबार

बता दें कि 30 कंपनियों वाले बीएसई सेंसेक्स के कुल 27 शेयर ग्रीन ज़ोन में हैं। सबसे ज्यादा तेजी टेक महिंद्रा, NTPC और टाटा स्टील में देखी गई। वहीं HCL, M&M और एशियन पेंट गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।