Share Market News Today: भारतीय शेयर मार्केट में आज कारोबार खुलते ही तूफानी तेजी देखी गई। दोनों सूचकांक आज सकारात्मक रुख के साथ खुले और हरे रंग के निशान पर कारोबार करते नजर आए। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) कारोबार खुलने के समय 1000 से ज्यादा अंक उछल गया और 79984 पर खुला जबकि निफिटी वहीं एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने 269 अंकों की उछाल के साथ 24386 पर कारोबार की शुरुआत की।

बता दें कि दुनियाभर के बाजारोें से अच्छे संकेतों के चलते आज भारतीय शेयर बाजार में भी रौनक लौटने की उम्मीद है।

Share Market News Today: शेयर बाजार में आज तूफानी तेजी, Sensex 900 अंक उछला, Nifty 24,400 पर पहुंचा

सेंसेक्स में सूचीबद्ध सभी 30 कंपनियों के शेयर मुनाफे में रहे। टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। एशियाई बाजारों में हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग, जापान का निक्की-225, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायेद में रहे।

अमेरिकी बाजार गुरुवार (8 अगस्त 2024) को बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.27 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,626.73 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।